आजकल आने वाले अपराध के मामले सनसनी बनते जा रहे हैं. ऐसे में जो मामला हाल ही में सामने आया है वह बेगूसराय का है. इस मामले में बेगूसराय में दहेज के लिए तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है. जी हाँ, मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में पता चलते ही एसपी अवकाश कुमार ने तीन तलाक कानून का उल्लंघन करने के आरोपी पति को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. खबरों के मुताबिक इस मामले को बलिया थाना क्षेत्र के कटहरी का बताया जा रहा है जहाँ पीड़िता शुगफ्ता परवीन ने बताया कि ”उसकी शादी 2017 में मो इरफान से धूमधाम से हुई थी.

उसके बाद दहेज में बाइक नहीं देने पर ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करने लगे. इसके बाद मामला पंचायत में गया तो पंचों ने मामले को सुलझाया लेकिन इसके बाद फिर से प्रताड़ना का दौर शुरू हो गया तथा बीते 11 जून को शुगफ्ता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.” इसी के साथ आगे इस मामले में पीड़िता ने बताया कि ”पति और ससुराल वालों ने केरोसिन तेल छिड़क कर जान से मारने की कोशिश की. इसके बाद पति ने परिवार के सामने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया है.”
वहीं पीड़िता ने बताया कि वह इस मामले को लेकर पति एवं ससुराल वालों पर आवश्यक कार्रवाई चाहती है जिसके लिए वह थाने आई है. इस मामले में एसपी ने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद कानून का उल्लंघन करने वाले पति इरफान को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal