डरबन (प्रेट्र)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति साइरिल रामाफोसा से मुलाकात की। दोनों ने द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अन्य वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। सुषमा यहां पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंची हैं। वह ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों के साथ इबसा की बैठक में भाग लेंगी।
वह इस दौरान महात्मा गांधी के साथ घटी उस घटना की 125वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी, जिसने बापू के जीवन को बदल दिया था। उन्हें ट्रेन से बाहर फेंक दिया गया था। उसके बाद गांधी जी ने अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष छेड़ दिया।
ब्रिक्स की बैठक जोहान्सबर्ग में चार जून को होनी है। इसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका ने हिस्सा लेना है। इसके अतिरिक्त वह इबसा यानी भारत, ब्राजील व दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी शिरकत करेंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal