एजेंसी/ हैदराबाद : तेलंगाना राज्य की दूसरी सालगिरह पर मुख्यमंत्री चन्द्रशेखर राव ने हैदराबाद में देश का सबसे बड़ा और सबसे बड़ा झंडा लहराया. हुसैन सागर तालाब के पास संजीवया पार्क पर 303 फीट यानी 92 .35 मीटर का यह राष्ट्रीय झंडा हमेशा लहराता रहेगा. ऐसा लगता है जैसे पिछले कुछ दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में बड़े और ऊँचे झंडे लगाने की प्रतिस्पर्धा चल रही है.
छत्तीसगढ़ के रायपुर में जो झंडा लहराया गया था उससे हैदराबाद का झंडा 10 मीटर ऊँचा है, जबकि इसके पहले झारखंड के 81 मीटर ऊँचे झंडे का छत्तीसगढ़ के झंडे ने रिकार्ड तोडा था. हैदराबाद पॉलिएस्टर से बने 108 फ़ीट ऊँचे और 72 फ़ीट चौड़े इस झंडे का वजन 92 किलो है.
रिपोर्ट के अनुसार इस झंडे की लागत 2 करोड़ रुपए है. झंडे की ऊंचाई की वजह से हैदराबाद एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही में रुकावट आने के अंदेशे का देखते हुए एएआई से अनुमति ली गई थी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal