नर्इ दिल्ली की मोक्षदा जयलखानी की शानदार डांस परफाॅर्मेंस का हर कोर्इ दीवाना है। मोक्षदा के तेज डांसिंग स्टेप्स आैर एक्सप्रेशन को जो भी एक बार देखता है जी करता है कि बस देखता ही रहे। मोक्षदा का एक वीडियो आजकल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है।

डांस प्लस-2 से सुर्खियों में आर्इ मोक्षदा की ये डांस परफाॅर्मेंस खूब वाहवाही बटोर रही है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो परफाॅर्मेंस नाइट का बताया जा रहा है। वीडियो में मोक्षदा का हाॅट डांस हर किसी को झूमने पर विवश कर रहा है। डांसिंग के जरिए कैसे आग लगार्इ जाती है इस वीडियो को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं।
गौरतलब है कि मोक्षदा जयलखानी ने अपनी शानदार परफाॅर्मेंस से डांस प्लस 2 में जजेज को खासा प्रभावित किया। मूलरूप से जम्मू कश्मीर की रहने वाली मोक्षदा अब दिल्ली में रहती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal