व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन में मची हलचल के आगे भी जारी रहने का संकेत दिया है. सोमवार को खबर आई कि खुफिया सेवा के प्रमुख अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. खुफिया सेवा ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिका के दौरे पर आने वाले बड़े बड़े नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराती है. ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने एक बयान में कहा कि अमेरिकी खुफिया सेवा के डायरेक्टर रैनडॉल्फ टेक्स एलेस जल्द जाने वाले हैं और राष्ट्रपति ट्रंप ने जेम्स एम मुर्रे को यूएसएसएस का करियर सदस्य चुना है जो मई में अपना काम संभालेंगे.
इस बाबत कुछ और भी मीडिया रिपोर्ट सामने आई हैं. कहा जा रहा है कि हाल फिलहाल व्हाइट हाउस में स्टाफ की भर्ती को लेकर वैश्विक स्तर पर जिस प्रकार की गरमा-गरम बहस चली है, उसे देखते हुए भी एलेस को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी हो.
अभी दो दिन पहले रविवार को ही राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट के माध्यम से यह खबर दी कि होमलैंड सिक्योरिटी के सचिव कर्स्टन निल्सन की विदाई हो गई है. निल्सन ने अमेरिका में अवैध प्रवासियों और ऐसे लोगों के अवैध प्रवेश को लेकर विवादित नीतियां बनाई थी जिसकी वजह से विश्व बिरादरी में अमेरिका की काफी किरकिरी हुई. ट्रंप ने अचानक निल्सन को हटाने का फैसला किया और उनका काम कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन कमिश्नर केविन मैकएलीनान को सौंप दिया.
अमेरिका की खुफिया सेवा के जिम्मे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और उनके परिवार की सुरक्षा का काम होता है. पूर्व राष्ट्रपति और बाहरी देशों से अमेरिका पहुंचे राष्ट्राध्यक्षों को भी खुफिया सेवा सुरक्षा मुहैया कराती है. इसके अलावा देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों जैसे कि व्हाइट हाउस और विदेशी दूतावासों को भी सुरक्षा मुहैया कराना होता है.
अमेरिका की यह सिक्रेट सर्विस या खुफिया सेवा नकली मुद्रा और वायर फ्रॉड जैसे वित्तीय अपराधों के खिलाफ भी कार्रवाई करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal