यूँ तो बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जो एक फिल्म के लिए बहुत ज्यादा फीस लेती है. मगर यदि हम टीवी की दुनिया की बात करे तो आज कल टीवी अभिनेत्रियां भी पीछे नहीं है. जी हां वास्तव में टीवी अभिनेत्रियां आज कल बॉलीवुड की एक्ट्रेस से ज्यादा फीस चार्ज करने लगी है. बरहलाल आज हम आपको ऐसी ही कुछ टीवी अभिनेत्रियों से रूबरू करवाने वाले है, जिनकी फीस बहुत ज्यादा है और होनी भी चाहिए. अब जाहिर सी बात है कि इन अभिनेत्रियों की गिनती टीवी की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में होती है. ऐसे में इनकी कला की कीमत भी तो ज्यादा होगी. तो चलिए अब आपको भी विस्तार से बता ही देते है कि टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियां कौन है और उनकी फीस कितनी है.
१. जेनिफर विंगेट.. अब ये तो सब जानते है कि आज कल जेनिफर कलर्स चैनल के शो बेपनाह में काम कर रही है. बता दे कि इससे पहले वो बेहद में माया का किरदार निभा चुकी है और उनके इस किरदार को लोगो ने खूब पसंद भी किया था. अगर हम सीधे शब्दों में कहे तो पिछले कुछ सालो में जेनि ने वो मुकाम हासिल कर लिया है, जिस मुकाम पर बड़ी बड़ी टीवी एक्ट्रेस पहुंचना चाहती है.
शायद यही वजह है कि उनका नाम महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुका है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि जेनिफर सीरियल में एक एपिसोड के लिए अस्सी हजार रूपये से लेकर एक लाख तक चार्ज करती है. ऐसे में आप खुद अंदाजा लगा सकते है, कि उनकी एक महीने की इनकम कितनी होगी. बरहलाल हम तो यही उम्मीद करते है, कि जेनिफर इससे भी ज्यादा तरक्की करे.
२. मौनी रॉय.. इस लिस्ट में दूसरा नाम मौनी रॉय का शामिल है. बता दे कि कलर्स चैनल पर आने वाले शो नागिन के पहले दो सीजन में आप मौनी रॉय को देख चुके है और इस शो ने मौनी को वो सब कुछ दिया है, जो वो चाहती थी. जी हां यहाँ तक कि आज कल तो लोग मौनी को नागिन शो के नाम से ही जानते है. फ़िलहाल मौनी रॉय ने टीवी की दुनिया पर थोड़ी देर के लिए विराम लगा दिया है और अब वो बड़े परदे पर आने की तैयारी कर रही है. इसके इलावा मौनी एकता कपूर के एक वेबसाइट शो में भी नजर आ सकती है. गौरतलब है कि मौनी भी नागिन शो के एक एपिसोड के लिए अस्सी हजार रूपये चार्ज करती थी.
३. हिना खान.. यूँ तो हिना खान को सब अक्षरा के नाम से ही जानते है, लेकिन जब से हिना खान ने बिग बॉस में हिस्सा लिया है, तब से लोग उन्हें वैम्प की नजर से ही देख रहे है. मगर हम आपको बता दे कि हिना खान टीवी की सबसे लाड़ली बहु और प्रसिद्ध अभिनेत्री मानी जाती है और इसलिए वो एक दिन का एक से डेढ़ लाख रूपये चार्ज करती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal