टी-सीरीज से डील - प्रभास साहो को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाएंगे भूषण कुमार...

टी-सीरीज से डील – प्रभास साहो को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाएंगे भूषण कुमार…

ऐक्टर प्रभास की बाहुबली फ्रैंचाइजी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद, उनकी आने वाली फिल्म साहो से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। अब भूषण कुमार की टी-सीरीज ने यूवी क्रिएशंस से हाथ मिला लिया है। यह डील नॉर्थ मार्केट में फिल्म के प्रदर्शन के लिए है।  टी-सीरीज से डील - प्रभास साहो को हिंदी दर्शकों तक पहुंचाएंगे भूषण कुमार...

 साहो एक ट्राइलिंगुअल और अल्ट्रा-मॉडर्न ऐक्शन फिल्म है जिसे सुजीत ने लिखा और डायरेक्ट किया है। बाहुबली 2 के बाद बड़े पर्दे पर यह प्रभास की अगली फिल्म होगी। फिल्म की शूटिग इंडिया और अब्रॉड की खूबसूरत लोकेशंस पर होगी। फिल्म ऐक्शन से भरपूर होगी इसलिए इसमें जाने-माने इंटरनेशनल कोरियॉग्रफर को भी लिया गया है। 

फिल्म के बारे में भूषण कुमार ने बताया, ‘फिल्म की यूनवर्सैलिटी ने मुझे आकर्षित किया। फिल्म का कॉन्टेंट और इसका ट्रीटमेंट इसे ग्लोबल अपील देगा। हम हिंदी दर्शकों को फिल्म दिखाने के लिए काफी उत्सुक हैं। ‘ 

प्रभास का कहना है, ‘साहो लार्जर-दैन-लाइफ स्टोरी है। हम अपने दर्शकों को यादगार विचुअल एक्सपीरिएंस देना चाहते हैं।’ फिल्म का टीजर बाहुबली द कन्क्लूजन के साथ रिलीज हुआ था उसी से दर्शकों को इसकी बेहतरीन थीम का अंदाजा लग गया था। फिल्म में श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉप, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com