पश्चिम बंगाल की बैरकपुर संसदीय सीट से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने कहा है कि प्रदेश के हिंसा प्रभावित भाटपारा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत ‘जय श्री राम’ के नारों के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रतिनिधिमंडल के आने के बाद अब टीएमसी इस यात्रा के माध्यम से फायदा उठाने की कोशिश कर रही है।

सिंह ने गुरुवार को कहा है कि, ‘भाटपारा में टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत जय श्री राम के नारों के साथ किया जाएगा। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बाद अब स्थिति काबू में है। इलाके में शांति बनी हुई है। अब टीएमसी अपना प्रतिनिधिमंडल भेजकर यह दर्शन चाहती है कि क्षेत्र में आई शांति के लिए वह जिम्मेदार हैं। इसी कारण टीएमसी, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल के बाद अपना प्रतिनिधिमंडल पहुंचा रही है।’
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में सत्ता पर काबिज टीएमसी का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा के बाद स्थिति का मुआयना करने के लिए जाने वाला है। टीएमसी और भाजपा से संबंधित बताए जा रहे दो समूहों के बीच हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई थी और 11 लोग जख्मी हो गए थे। इस हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल के गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था, ‘न सिर्फ भाटपारा बल्कि पूरे राज्य में शांति बनाए रखने की जरुरत है।’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
