रिलायंस जियो को लॉन्च हुए 3 दिसंबर को 3 महीने हो रहे हैं. रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री 4जी इंटरनेट डेटा से लेकर वॉयस कॉल जैसी सर्विसेज दी गईं थी. जिसकी अवधि 31 दिसंबर तक थी. लेकिन बाद में TRAI ने कहा था कि कोई भी वेलकम ऑफर 90 दिनों से ज्यादा तक नहीं हो सकता. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेस की. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं. पढ़िए मुकेश अंबानी के भाषण की मुख्य बातें.
1. जियो के पांच करोड़ उपभोक्ता हुए.
2. हर दिन जियो के 6 लाख नए उपभोक्ता हो रहे हैं.
3. भारत सरकार और TRAI का शुक्रिया.
4. आधार कार्ड की मदद से एक्टिवेशन तेज हुआ.
5. फेसबुक से भी तेजी से बढ़ा जियो.
6. हमें ऑपरेटर्स का ज्यादा सहयोग नहीं मिला.
7. जियो में कॉल ब्लॉक कम हुए हैं.
8. जियो सिम की होम डिलीवरी होगी.
9. जियो में नंबर पोर्टेबिलिटी पूरी तरह से शुरू.
10. EKYC से 5 मिनट में एक्टिव होगा जियो का सिम.
11. नए ग्राहकों को 31 मार्च तक मुफ्त सुविधाएं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal