जिया की मां राबिया खान भारतीय विशेषज्ञों की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थीं, लिहाजा उन्होंने ब्रिटिश एक्सपर्ट जेसन पायने-जेम्स से मेडिकल व पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट्स और जिया की डेड बॉडी के फोटोग्राफ्स की फॉरेंसिक जांच करवाई। जेसन ने जिया के कमरे कि सीसीटीवी फुटेज और तस्वीरों की भी जांच की, जिसके बाद जेसन ने दावा किया कि जिया के होठों पर मिले चोटों के निशान ब्लंट फोर्स ट्रॉमा की तरफ इशारा करते हैं। वहीं, गर्दन पर मिले निशान दुपट्टे के नहीं हैं।