जालंधर में रंजिशन व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की कार में लगाई आग, जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जालंधर, जालंधर के मकसूदां थाना क्षेत्र के वरीयाना गांव में रंजिशन एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी की कार में आग लगा दी। बीती बुधवार रात अंजाम दी गई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मकसूदा थाना क्षेत्र के वरीयाणा गांव के रहने वाले राजकुमार ने बताया कि उसके पड़ोस में ही रहने वाले गुरजीत ने बीते दिनों उससे उसकी भैंस दूध के लिए उधार मांगी थी लेकिन राजकुमार ने गुरजीत को भैंस देने से इंकार कर दिया था जिसके बाद वह अक्सर राजकुमार और उसके परिवार वालों से उलझता रहता था
बीते दिनों भी उसने राजकुमार के एक रिश्तेदार के साथ मारपीट की थी और जब राजकुमार ने बीच-बचाव करने की कोशिश की थी उसने संजय पर पेचकस से हमला कर दिया था और अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायर भी किए थे। पीड़ित राजकुमार का कहना है कि घटना के बाद से ही वह जब भी उसके पास से गुजरता था तो आरोपित उसे घूरते हुए धमकियां देता था कि वह उसे गोली मार देगा जिससे पीड़ित का परिवार कई दिनों से खौफ में रह रहा था बीते बुधवार रात करीब 12 बजे आरोपित राजकुमार की कार में आग लगा दी जिसके बाद अब मामले की शिकायत राजकुमार ने पुलिस से की है। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।