अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि जापान और अन्य देशों में कोविड-19 महामारी के बढ़ने के कारण उन्हें यकीन नहीं है कि छह महीने बाद टोक्यो ओलंपिक खेलों का आयोजन हो पाएगा.

जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने गुरुवार को टोक्यो और आसपास के क्षेत्रों में आपात स्थिति की घोषणा की, जिसके बाद कनाडा के आईओसी सदस्य रिचर्ड पाउंड ने यह टिप्प्णी की.
पाउंड ने टोक्यो खेलों के भविष्य के बारे में बीबीसी से कहा, ‘मैं पूरे यकीन से नहीं कह सकता क्योंकि वायरस अब भी फैल रहा है.’
जापान में आपात स्थिति का आदेश फरवरी के पहले सप्ताह तक रहेगा. टोक्यो में गुरुवार को कोरोना वायरस के 2447 नए मामले सामने आए जो पहले दिन की तुलना में दोगुना है.
टोक्यो के लिए यह महत्वपूर्ण समय है. आयोजक कह रहे हैं ओलंपिक खेलों का आयोजन होगा, लेकिन वह अपनी ठोस योजना का खुलासा नहीं कर रहे हैं.
पाउंड ने इसके साथ कहा कि टीकाकरण में खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि वे ‘रोल मॉडल’ हैं. यह आईओसी अध्यक्ष थामस बाक के बयान से उलट लगता है. बाक ने नवंबर में कहा था कि खिलाड़ियों को टीके की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें प्राथमिकता में नहीं रखा जाना चाहिए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal