एजेंसी/ जिसे पता नहीं कि लेस्बियन क्या होता है तो उन्हें बता दे कि यह शब्द उन महिलाओं के लिए उपयोग किया जाता है जो दूसरी महिलाओं की और आकर्षित होती है, उन से प्यार करने लगती है, यौन सम्बन्ध बनना चाहती है और कई मामलों में शादी कर जीवन भर साथ भी रहना चाहती है. लेकिन महिलाएं मर्दों को छोड़ लड़कियों की और आकर्षित क्यों होती है? आइये जाने.
1. हो सकता है उस महिला को किसी पुरुष ने धोखा दिया हो और अब वह किसी और मर्द पर भरोषा नहीं कर सकती.
2. जब किसी महिला का बचपन में पुरुषों के द्वारा यौन शोषण होता है तो उन्हें मर्द जात से नफरत हो जाती है.
3. कई बार महिला का पति या बॉयफ्रेंड उसे पूरी तरह से संतुष्ट नहीं कर पाता या पर्याप्त टाइम नहीं दे पाता है ऐसे में वह अपनी महिला साथी के करीब आजाती है.
4. लेस्बियन पोर्न फिल्म देखने के बाद कुछ महिलाओं को दूसरी महिलाओं में दिलचस्पी आने लगती है.
5. कोई दूसरी लेस्बियन लड़की एक साधारण लड़की की सोच बदल देती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal