चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) के स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो (Realme 2 Pro) की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. कटौती के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 11,990 रुपये होगी. Realme 2 Pro को कंपनी ने इंडिया में पिछले साल लॉन्च किया था.
लॉन्चिंग के समय इसे 8 GB रैम और क्वालकैम स्नैपड्रैगन 660 के साथ लॉन्च किया गया था. उस समय यह इस कॉन्फ्रीगेशन वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन था. कंपनी ने इसे 13990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था. अब कंपनी इस फोन की बिक्री 11990 रुपये में कर रही है.
स्थाई कीमत 11990 रुपये में मिलेगा
इससे पहले भी Realme 2 Pro फ्लिपकार्ड की सेल में डिस्काउंट पर 11990 रुपये में मिल चुका है, लेकिन अब ये इसकी स्थाई कीमत होगी. Realme 2 Pro के बेस वेरिंएट में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है. इसकी कीमत 1000 रुपये घटकर 11990 रुपये होगी.
मिड लेवल वैरियंट में 6 GB रैम और 64 GB स्टोरेज है. ये फोन 13990 रुपये में मिलेगा. इसी तरह हाईएंड वेरिएंट में 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज है और इसकी कीमत 15990 रुपये होगी.
Realme 2 Pro हार्ड प्लास्टिक वाले polymer ग्लास बैक के साथ आता है. स्क्रीन फुट एचडी पैनल के साथ है. स्क्रिन का रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल व एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है. इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
पॉवर बैकअप की बात करें तो Realme 2 Pro 3,500mAh की बैटरी है. इस फोन में ब्लूटूथ, जीपीएस, वाई-फाई और ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट के साथ 4G VoLTE का ऑप्शन दिया गया है.