नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 हटने के करीब दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में एक बार फि सियासी हलचल शुरू हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी 24 जून को राज्य के सभी राजनीतिक पार्टियों की बैठक बुलाने वाले हैं। इस बैठक को राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र के कई नेता भी शामिल हो सकते हैं।

अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के करीब दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र की ओर ये पहली बड़ी पहल मानी जा रही है।
एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्र ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अल्ताफ बुखारी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन को मीटिंग में आमंत्रित किया गया है। सभी पार्टी मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के शामिल होने की भी संभावना है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal