कई बार आपके साथ ऐसी परेशानियां या कोई और वजह हो जाती हैं कि आपका घर से बाहर जाकर जॉब करना मुश्किल हो जाता है। तो अब फिक्र न करें यहां बताई जा रही टिप्स के साथ घर बैठे ही जॉब करने के ऑप्शन्स तलाशें।
आधुनिक टेक्नोलॉजी की बदौलत एक देश में बैठा व्यक्ति दूसरे देश में स्थित कंपनी के लिए भी काम कर सकता है। आजकल ‘वर्क फ्रॉम होम’ का कॉन्सेप्ट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। कंपनियां भी एफडब्ल्यूओएस यानी फ्लेक्सिबल वर्क ऑप्शन्स दे रही हैं। इन सब में महिलाओं की मुख्य भूमिका है, क्योंकि वे अपने परिवार की जरूरतों और घर व काम में बैलेस करते हुए ब्राइट करियर बना सकती है।
सबसे पहले तो अपनी योग्यताओं की लिस्ट बनाएं। यदि कोई अनुभव हो तो वो भी लिखें। अपनी प्रोफाइल को ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर डाले। पेज पर दी गई जॉब लिस्ट की मदद लें। अपने दोस्तों को अपने निर्णय के बारे में बताएं, रिसर्च करें।
साथ ही अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए जरूरी शॉर्ट कोर्सेस की जानकारी लेकर, उसमें एडमिशन लें। करियर काउंसलर की सलाह ले, क्योंकि कई बार करियर बदलना भी प़ड सकता है।
कई बार ऎसा होता है कि आपके पास सारी आवश्यक योग्यताएं तो होती हें, लेकिन अनुभव नहीं होता या अनुभव होता हैं, लेकिन क्वॉलिफिकेशन नहीं होती। दोनों ही स्थितियों मे अपना इरादा पक्का रखें।