आए दिन कई चौकाने वाली खबरें आती हैं। अब हाल ही में जो खबर आई है वह इटली की है। यहाँ एक चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब बड़ी संख्या में एयर होस्टेस ने एक साथ अपने कपड़े उतार दिए और प्रदर्शन करने लगे। बताया जा रहा है यह एयर होस्टेस (Air Hostess) एलिटालिया एयरलाइंस (Alitalia Airlines) की पूर्व एयर होस्टेस हैं। जैसे ही एयर होस्टेस ने अपने कपड़े उतारना शुरू किया वैसे ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई और सब उन्हें देखने लगे। सीएनएन में छपी एक रिपोर्ट को माने तो करीब 50 एयर होस्टेस ने इटली (Italy) के कैम्पीडोग्लियो (Campidoglio) में प्रदर्शन किया।
बताया जा रहा है ये एयर होस्टेस सैलरी कट और नौकरी जाने की वजह से परेशान हैं और इसी के चलते उन्होंने यह प्रदर्शन किया। आप सभी जानते ही होंगे कि एलिटालिया एयरलाइंस (Alitalia Airlines) को आईटीए एयरवेज (ITA Airways) को टेकओवर कर लिया है। इसके चलते एलिटालिया एयरलाइंस में काम करने वाले बहुत सारे कर्मचारियों की नौकरी चल गई। आपको यह भी जानकारी दे दें कि एलिटालिया एयरलाइंस में करीब 10 हजार 500 कर्मचारी काम करते थे लेकिन आईटीए एयरवेज में केवल 2 हजार 600 कर्मचारियों को ही नौकरी मिल पाई है। वहीं दूसरी तरफ आईटीए एयरवेज में काम करने वाले एक कर्मचारी का कहना है कि ‘उन्हें उनकी सीनियारिटी के हिसाब से जॉब नहीं मिली है। सैलरी भी पहले से काफी कम कर दी गई है। उन्हें ये भी नहीं पता है कि जॉब आगे कब तक रहेगी?’
बात करें एयर होस्टेस के प्रदर्शन के बारे में तो इस पर आईटीए एयरवेज के प्रेसीडेंट अल्फ्रेडो अल्टाविला का कहना है कि ‘सभी कर्मचारी कंपनी के नियमों को मानते हैं और उन्होंने कॉन्ट्रेक्ट पर साइन किया। मुझे नहीं लगता कर्मचारी स्ट्राइक करेंगे। अगर वो ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ प्रदर्शन होगा।’