चीन में युवाओं के इंटरनेट इस्तेमाल पर लगेगी रोक, सरकार तय करेगी सोशल मीडिया पर कितना समय बिताएंगे

चीन में युवाओं के बढ़ते इंटरनेट और सोशल मीडिया उपयोग को लेकर सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। चीनी अधिकारियों का मानना है कि ज्यादा स्क्रीन टाइम से बच्चों की शारीरिक सेहत और पढ़ाई पर असर पड़ रहा है।

चीन की हाल ही में संपन्न हुई वार्षिक राजनीतिक बैठक में पूर्व बास्केटबॉल स्टार याओ मिंग ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें हर सेमेस्टर में एक दिन के लिए सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद करने और बच्चों को बाहर खेलने के लिए प्रेरित करने की बात कही गई थी। इसके अलावा, ऑनलाइन गेमिंग पर कड़े प्रतिबंध लगाने और हानिकारक ऑनलाइन कंटेंट पर नियंत्रण बढ़ाने का सुझाव दिया गया था।

पहले भी लग चुके हैं प्रतिबंध
चीन में 2020 में “माइनर्स प्रोटेक्शन लॉ” में संशोधन कर सोशल मीडिया और गेमिंग प्लेटफॉर्म्स का उपयोग सीमित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा 2021 में लागू नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों को रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक गेमिंग से प्रतिबंधित किया गया था। उन्हें सप्ताह के दिनों में केवल 1 घंटा और वीकेंड पर 2 घंटे गेमिंग की अनुमति दी गई थी।

2024 के चीनी नव वर्ष के दौरान, Tencent Games ने 32 दिनों में कुल 15 घंटे गेम खेलने की सीमा तय कर दी थी। हालांकि, कई बच्चे इन प्रतिबंधों को वयस्कों के अकाउंट्स का उपयोग करके आसानी से बायपास कर लेते हैं।

समस्या इंटरनेट की नहीं, पढ़ाई के दबाव की?
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मीडिया पेशेवर आ कियांग का मानना है कि सरकार के ये प्रस्ताव व्यवहारिक रूप से प्रभावी नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि समस्या इंटरनेट की लत नहीं, बल्कि बच्चों पर पढ़ाई और माता-पिता की उम्मीदों का भारी दबाव है। कियांग के मुताबिक, जब तक ऑफलाइन जीवन में सुधार नहीं होगा, ऑनलाइन सीमाएं काम नहीं करेंगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com