चार युद्ध में भारत दे चुका पटखनी अगर अब भिड़ा तो दो हफ्ते में नेस्तनाबूद हो जाएगा पाक

नई दिल्ली। देशभर में पाक के प्रति देशभर में गुस्सा भी है। सरकार भी पूरी तैयारी में है और सही समय पर जवाब किए जाने की बात कही जा रही है।

यदि आज की स्थिति में हमला होता है तो भारत और पाकिस्तान दोनों एक-दूसरे के सामने कहां टिकते हैं। रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक, यदि दोनों देशों में जंग छिड़ती है तो एक से दो हफ्ते में भारत पाकिस्तान को धूल चटा सकता है।

भारत से अगर छिड़ी जंग तो दो हफ्ते में नेस्तनाबूद हो जाएगा पाक

चार युद्ध में भारत दे चुका पटखनी

भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 1947, 1965, 1971 और 1999 में चार युद्घ हो चुके हैं और चारों ही युद्धों में भारत ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है।

हथियारों के मामले में भारत है पाक से आगे  

मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर

भारत – 292

पाकिस्तान – 134

जंगी वाहन

भारत – 6,704

पाकिस्तान – 2,828

ऑटोमैटिक घातक हथियार

भारत – 7,414

पाकिस्तान – 3,278

टैंक

भारत – 6,464

पाकिस्तान – 2,924

हथियारों के मामले में ऐसी है भारत-पाक की टक्कर

जवानों की संख्‍या में चार शीर्ष देश

हवा में भी कम नहीं भारत

पानी में भी भारत देगा मात

 

नंबर गेम

– 740 किमी लंबी है भारत-पाक के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी)

– 550 किमी पर फेंसिंग हो चुकी। शेष स्थान पर नदी, नाले व पहाड़

– 50-70 आतंकी कैंप, 40 सक्रिय स्थिति में

– 400-700 आतंकी पीओके में घुसपैठ के लिए तैयार

– 212 आतंकी संगठन हैं पाकिस्तान में

– 60 इनमें से प्रतिबंधित

– 37 लांचिंग पैड आतंकियों के पाकिस्तान में।

युद्ध से पाकिस्तान को ये नुकसान होगा

पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व में अराजकता फैल जाएगी। सेना और सरकार पर काबिज कट्टरपंथी परमाणु हथियार के इस्तेमाल का दबाव बनाएंगे। पाकिस्तान में युद्ध से अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी और बेरोजगारी, आर्थिक मंदी और आवश्यक वस्तुओं की कमी से जनता में भारी असंतोष फैलेगा। आतंकी गुट भी इसका फायदा उठाने से पीछे नहीं हटेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com