चंडीगढ़ में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिल लगातार जारी, बीते 24 घंटे में मिले 19 नए मरीज, पाजिटिविटी रेट 1.66 फीसद

Chandigarh Corona Update: चंडीगढ़ में नए कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिल लगातार जारी है। हालात यह हैं कि अब रोजाना नए संक्रमितों का आंकड़ा कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है। बीते एक सप्ताह से रोजाना औसत 18 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। इसके साथ अब चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 126 पहुंच गई है।

बीते 24 घंटे में शहर में 19 नए काेरोना मरीज मिले हैं। इनमें पांच पुरुष और 14 महिलाएं संक्रमित पाई गईं।  पाजिटिविटी रेट 1.66 फीसद रही। 24 घंटे में शहर में 1143 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। वहीं 15 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद आइसोलेशन से बाहर भी आए हैं। 

कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक स्वास्थ्य विभाग कुल 11,90,326 लोगों का कोविड टेस्ट कर चुका है। कुल 10,96,077 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1,749 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए जा चुके हैं। कुल 91,209 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना से कुल 1,165 लोगों की मौत हो चुकी है।

फरवरी के बाद से शहर में कोई मौत नहीं

जिस तरह कोरोना के नए मरीज बढ़ रहे हैं इससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। क्योंकि विशेषज्ञों ने इसी महीने कोरोना की चौथी लहर आने का अलर्ट जारी किया है। हालांकि प्रशासन की चौथी लहर से निपटने की तैयारियां पूरी हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सभी अस्पतालों में मरीजों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। वहीं, राहत की बात यह है कि शहर में फरवरी के बाद से शहर में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से अब लोगों का घर जाकर टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है। इसके तहत 12 से 14 और 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। क्योंकि इन दिनों स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं इसलिए बच्चों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com