गैंगरेप पीड़िता के सहायकों को गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज, तुरंत रिहाई का दिया आदेश

गैंग रेप के पीड़ित को मदद करने वाले समाज सेवियों को जेल भेजने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है. सुप्रीम कोर्ट ने सभी को फौरन रिहा करने का आदेश दिया है. दरअसल मामला बिहार के अररिया जिले (Araria Bihar) का है जहां एक निचली अदालत में गैंग रेप का मुकदमा चल रहा था. पीड़ित महिला मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज करा रही थी. बयान पूरा होने के बाद मजिस्ट्रेट ने महिला से दस्तखत करने को कहा.

इस पर पीड़ित महिला ने कहा की ‘वह नहीं समझ पा रही है कि इसमें क्या लिखा है जब सोशल वर्कर तन्मय और कल्याणी उन्हें पढ़ कर सुनाएंगी तब ही वह दस्तखत करेंगी.’ इस पर मजिस्ट्रेट और पीड़ित महिला के बीच बहस हो गई.

मजिस्ट्रेट का यह है आरोप
दूसरी ओर मजिस्ट्रेट का आरोप है कि ‘महिला ने उनके स्टाफ से बदतमीजी की और कानून कि प्रक्रिया में बांधा डाला. इसलिए पीड़ित महिला, तन्मय और कल्याणी तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.’
मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस पर खासी नाराजगी जताई और तन्मय और कल्याणी को फौरन रिहा करने का आदेश दिया. पीड़ित महिला का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में नहीं आया है. ये तीनों महिलाएं जेल में बन्द है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस प्रकार से दोनों महिलाओं को जेल भेजा गया वह सरासर गलत है. ऐसे किसी को जेल नहीं भेज सकते.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com