बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी के सतरिख गांव की दलित किशोरी का शव पड़ोसी के खेत से बरामद हुआ था. अब प्रभारी पुलिस अधीक्षक और एएसपी आरएस गौतम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा किया है कि इस युवती की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
धान काटने गई थी दलित युवती-
अपर पुलिस अधीक्षक आर एस गौतम ने बताया कि एक व्यक्ति ने बुधवार शाम थाने में शिकायत की कि लगभग चार बजे उसकी पुत्री धान काटने गई थी और देर शाम तक नहीं लौटी तो वह ढूंढने गया और खेत में उसका शव मिला.
हत्या के साथ दुष्कर्म की धारा भी लगाई- पुलिस-
आर एस गौतम ने बताया है कि हत्या के साथ दुष्कर्म की धारा भी एफआईआर में बढ़ा दी गयी है. उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरंभिक साक्ष्य एकत्र किए और मुकदमा दर्ज किया. परिजनों के मुताबिक, लड़की के दोनो हाथ बधे थे. चेहरे पर खरोच के निशान के साथ उसके प्राइवेट पार्ट से कपड़े गायब थे. लड़की अर्धनग्न अवस्था में मिली थी.