बंदरों का कोई भरोसा नहीं है, वो आपके साथ क्या कर जाएँ इसका भी कोई भरोसा नहीं. हाल ही में एक वीडियो ऐसा ही वायरल हो रहा है जिसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं. बता दें, सर्कस के खेल, पेड़ की डाल या छत के छज्जे से इतर एक बंदर को स्पोर्ट्स बाइक पसंद आ गई. बंदर उससे उतरने को राजी नहीं हुआ. बाइक वाले ने आवाज देकर उसे बाइक से उतारने की हर संभव कोशिश की लेकिन बंदर ने बाइक की सीट छोड़ी.

इसके बाद बाइक मालिक ने गुस्से में आकर दूर से ही एक चप्पल फेंककर बंदर को मारी. इसके बाद वो हुआ जो शायद बाइक मालिक ने कभी नहीं सोचा होगा. बंदर और बाइक वाले के बीच में ऐसी जंग छिड़ गई कि जैसे दोनों रेसलिंग के रिंग में हों और पुरस्कार पाने के लिए फाइट कर रहे हों. इस खेल में जीत किसकी हुई यह नहीं पता लेकिन यूट्यूब पर पड़ा यह पुराना वीडियो लोगों का खासा ध्यान खींच रहा है.
इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और तरह तरह की कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो का टाइटल है Man VS Monkey, हालांकि आदमी बनाम बंदर थ्योरी पर आधारित हॉलीवुड में फिल्में तो बनती रहती हैं लेकिन हकीकत में ऐसा सुनने में कम ही आता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal