गुजरात: जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़

गुजरात एटीएस ने एक जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। एटीएस ने पाकिस्तान को गोपनीय जानकारी देने के आरोप में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए संदिग्धों में एक सेना का पूर्व सूबेदार और एक महिला शामिल हैं। एटीएस ने बताया कि दोनों ने गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी।

दमन से संदिग्ध महिला जासूस भी गिरफ्तार
गुजरात एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक की पहचान एके सिंह के रूप में हुई है, जो गोवा में रहता है और सेना में सूबेदार के पद पर रहा है। महिला आरोपी की पहचान रशमनी पाल के रूप में हुई है, जो दमन की निवासी है। दोनों पाकिस्तान में बैठे लोगों के संपर्क में थे और इन्होंने गोपनीय जानकारी पाकिस्तान भेजी।

मई में भी गुजरात एटीएस ने संदिग्ध जासूस को पकड़ा था
इससे पहले इस साल मई में भी गुजरात एटीएस ने बॉर्डर इलाके एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया था। आरोपी की पहचान सिद्देवसिंह गोहिल के रूप में हुई। आरोप था कि गोहिल ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई को कई संवेदनशील जानकारियां भेजीं। एटीएस ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सीमावर्ती इलाकों से जुड़ी गोपनीय जानकारी आरोपी द्वारा पाकिस्तान भेजने का शक है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी वाट्सएप के जरिए जानकारी सीमापार भेजता था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com