गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

कच्छ:  आज यानी रविवार सुबह 3.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस बारे में बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि, ”इस दौरान जान-माल के किसी प्रकार का नुकसान होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।” इसी के साथ गांधीनगर स्थित भूकंपीय अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि, ”सुबह सात बजकर 25 मिनट पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र दुधाई से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में 11.8 किलोमीटर गहराई में था।”

वही दूसरी तरफ गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कहना है कि, ”कच्छ जिला भूकंप के मामले में अत्यधिक जोखिम वाले क्षेत्र में आता है। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था।” आप सभी को बता दें कि इससे पहले 28 जून को उत्तराखंड में पिथौरागढ़ और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। वहीं जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय का कहना है कि, रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का यह भूकंप दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर पिथौरागढ़, कांडा और बागेश्वर में महसूस किया गया था।

आप सभी को बता दें कि भूकंप पिथौरागढ़ जिले में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। हालाँकि इससे किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई थी। इससे पहले 28 जून को ही लद्दाख में 4.6 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। हालाँकि यहाँ भी भूकंप से किसी तरह नुकसान नहीं हुआ था। इस बारे में अधिकारियों ने बताया था कि, ”भूकंप लेह में सुबह छह बज कर 10 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र 34.49 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 78.43 डिग्री पूर्व देशांतर पर जमीन में 18 किलोमीटर की गहराई पर था।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com