दुनिया का कुछ हिस्सा अतिवृष्टि तो कुछ अनावृष्टि से प्रभावित है। यानी कहीं बहुत बारिश हो रही है तो कहीं लोग बारिश को तरस रहे हैं। अमेरिका के अटलांटा में एक तीसरे किस्म की बारिश की स्थिति बनी जिसमें एक सड़क पर नोटों की बरसात होने लगी। दरअसल, यहां एक हाइवे पर नोटों से भरा ट्रक गुजर रहा था।
अचानक ट्रक का दरवाजा खुल गया और लगभग 1.19 करोड़ रुपये (1,75,000 डॉलर) के नोट उड़कर सड़क पर गिरने लगे। नोटों की बारिश होते देख वहां से गुजर रहे अन्य चालकों ने वाहन रोक कर नगदी लूटना शुरू कर दिया।
अब पुलिस महकमे ने नकदी वापस लौटाने की अपील की है। दो लोग लौटा चुके हैं। एक शख्स ने 1.43 लाख रुपये और दूसरे ने 34,196 रुपये वापस किए हैं। वहीं ट्विटर पर इस घटना को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ घटनास्थल पर मौजूद न रहने का अफसोस मना रहे हैं।