गणतंत्र दिवस आने वाला है। ऐसे में अगर आप इसकी तैयारियों में लगीं हैं तो आप गणतंत्र दिवस पर कुछ खास पहन सकती हैं और खूबसूरत दिख सकती हैं। गणतंत्र दिवस देश का पर्व है और इस पर्व पर लोग तीन रंगों में रंगे रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जो आपके लिए गणतंत्र दिवस के मौके पर काम आएँगे।
1. एथनीक सफेद कुर्ता- अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो व्हाइट कुर्ता पहन सकती है। इसे आप व्हाइट, ग्रीन पैंट के साथ पेयर कर सकती हैं। जी हाँ और ऐसा करने से आप बेहतरीन लुक में होंगी। इसी के साथ ही अगर आप इसमें कलर एड करना चाहती हैं तो आप इसके साथ एक ऑरेंज कलर का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।
2. स्कार्फ या दुपट्टा- कोई भी ऑरेंज कलर का स्कार्फ या दुपट्टा आपके लुक को और भी एलीगेंट बना सकता है। अगर आप व्हाइट कुर्ते या ब्लैक कुर्ते पहन रहीं हैं तो इसके साथ दुपट्टा या स्कार्फ एड करके अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। इसी के साथ ही आप हाथ में ब्रैसलेट या फॉर्मल वॉच पहनें। वहीं इसके अलावा एक हैंडबैग कैरी करें जो बेहतरीन होगा।
3. स्नीकर्स- अगर आप कैजुअल रहना चाहती हैं तो अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए एक पेयर अच्छे स्नीकर्स पहनें। आप अपने जीन्स-टीशर्ट या कैजुअल ट्राउज़र-शर्ट के साथ भी स्नीकर्स पहन सकती हैं। वहीं Skechers के लिए भी कलर्स में ग्रीन-ऑरेंज या सफ़ेद पहन सकती हैं।
4. हुडी- यह भी तीन रंग में होती है जिनमे से आप कोई भी पहन सकते हैं। ठंड का मौसम है और ये कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ स्टाइलिश दिखती हैं।