आजकल दुनियाभर में अजीबोगरीब किस्से सुनाई देते है और ऐसा ही एक किस्सा इस गांव का है। यहां एक मंदिर के कारण लोग डरे हुए हैं। यह खौफ महिलाओं में ज्यादा है। दरअसल एक मंदिर में कोई रहस्यमयी ताकत लोगों के बाल काट देती है। यह मंदिर त्रिचि के करूर गांव में स्थित कालीमान मंदिर है।

लेकिन जब भी कोई महिला श्रद्धालु इस मंदिर में जाती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि उसके बाल पूरी तरह से ढंके हुए हों। एक बार कॉलेज में पढने वाली एक छात्रा इस मंदिर में बिना बाल ढंके चली गई थी तो रहस्यमयी तरीके से उसके बाल कट गए। मंदिर में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
यह कालीमान मंदिर पशुपत इश्वरार मंदिर के ट्रस्ट के जरिए संचालित होता है। मंदिर में शुक्रवार के दिन काफी भीड होती है। शुक्रवार के दिन श्रद्धालु यहां विशेष पूजा के लिए पहुंचते हैं। हाल ही में कॉलेज विद्यार्थियों का एक समूह इस मंदिर में आया। उनमें एक छात्रा की चोटी गायब हो गई। इस मंदिर में बाल कौन काटता है वो कोई नहींं देख पाता।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal