फेस्टिव सीजन चल रहा है, ऐसे में मेहंदी लगाने का भी ट्रेडिशन है। खासतौर पर करवाचौथ पर महिलाएं अलग-अलग तरह की मेहंदी डिजाइन्स में मेहंदी लगाना पसंद करती हैं। आजकल मेहंदी के कई स्टाइल और थीम मेहंदी डिजाइन्स ट्रेंड में है। इन मेहंदी स्टाइल्स में अरेबियन मेहंदी काफी पॉप्युलर है। इसे अरेबिक मेहंदी भी कहते हैं। आइए, पहले जानते हैं क्या है अरेबियन मेहंदी-
अरेबियन/अरेबिक मेहंदी

अरेबियन स्टाइल में मोटे-मोटे फूल-पत्तियों वाले डिजाइन आजकल खूब चलन में हैं। अरेबियन मेहंदी में ब्लैक केमिकल से आउट लाइन कर बीच में हरी मेहंदी से शेडिंग या उसे पूरा भर दिया जाता है। काले व सुर्खलाल रंग लिए इस मेहंदी पर भी आप अपनी पोशाक के रंग व डिजाइन के अनुसार रंग-बिरंगे स्टोन या कुंदन लगवा सकते हैं।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal