नई दिल्ली। अपने साथी को प्यार जताने के तमाम तरीकों में किस एक बेहद ख़ास तरीका माना जाता है। बदलते दौर के साथ किस करना एक आम बात भी हो गई है। लेकिन कई बार आपके किस करने के अंदाज़ से आप अपने साथी को इम्प्रेस नहीं कर पाते।
कभी-कभी तो रिश्ता टूटने के कगार पर भी पहुंच जाता है। आज हम आपको बताते हैं किस करने का अच्छा तरीका। प्यार में सिर्फ रोमांस ही नहीं केयर करने की भी ज़रूरत होती है। किस करना अपने आप में एक ख़ास अहसास होता है। जिसमे आप बेपरवाह होकर अपने साथी के प्यार में डूब जाना चाहते हैं। इसलिए आपका किस ऐसा होना चाहिए जो आपके रिश्ते को और भी मज़बूत करे।

किस करते समय अगर आप ढीले पड़ जाते हैं तो आपके पार्टनर को आपमें दिलचस्पी नहीं आती उसे बोरिंग फील होने लगता है। फिर आपका साथी आपसे दूरी बनाने लगता है।एक बात का आपको ख़ास ख्याल रखना है कि आपके किस करने के अंदाज़ से लड़की को पता चल जाता है कि आप उसे किस तरह प्यार करेंगे। बेहतर होगा कि लड़की के लिप्स को चबाएं नहीं न ही होठों को काटें।
ऐसा करने से लड़की की सारी उत्तेजना धीमी पड़ जाती है। किस करते समय जुबान का ज़्यादा इस्तेमाल ठीक नहीं समझा जाता। तो अगर आप भी उत्तेजना में ये सारी ग़लतियां करते हैं तो सुधार लीजिए वरना सब कुछ गड़बड़ हो सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal