Monday , 29 May 2023

कौन है पढ़ा-लिखा लखनऊ में बोलीं स्मृत‌ि ईरानी, नौजवान तय करेंगे

Loading...

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने ये smriti-irani_1466165056बात शुक्रवार लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित संगोष्ठी में कही।

स्मृत‌ि ने कहा, कुछ अंग्रेजी पढ़े बुद्धिजीवी भारतीय शिक्षा पद्धत‌ि को संस्कृत का गुणगान कहते हैं तो कुछ पत्रकार इसे भगवाकरण पर इससे शिक्षा में संस्कार भरने के लिए उठे कदम रुकने वाले नहीं हैं।

स्मृत‌ि ने यूथ इन एक्शन द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय और भारतीय शिक्षा पद्धति पर व्याख्यान दिया।

Loading...

संगोष्ठी के दौरान स्मृत‌ि ईरानी ने कहा, केंद्र की योजनाएं यूपी में जमीन पर नहीं उतर रहीं। साथ ही उन्होंने यूपी में महिला सुरक्षा पर भी चिंता जताई। स्मृत‌ि ने डीम्ड यूनीवर्स‌िटी के लिए भी कई मानकों की घोषणा की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com