बॉलीवुड निर्देशक डेविड धवन द्वारा एक्ट्रेस सारा अली खान के बर्थडे पर उन्हें खास तोहफा दिया गया है. एक्ट्रेस सारा की वरुण धवन के साथ आ रही फिल्म कुली नंबर 1 के नए पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए गए हैं.
रविवार को फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज किया था और सोमवार को यानी कि आज सारा के बर्थडे पर मेकर्स ने फिल्म के 2 नए पोस्टर रिलीज किए गए हैं जिनमें से एक में सारा वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं. वरुण ने सारा को बाहों में जकड़ा हुआ है. इससे पहले कल फिल्म का मोशन टीज़र जारी किया गया था, जिसमे वरुण धवन का चेहरा नजर नहीं आ रहा था, लेकिन उम्मीद थी कि वह वरुण धवन ही है.
वरुण धवन द्वारा ट्विटर पर नए पोस्टर्स साझा किए गए हैं. सारा के साथ वाला पोस्टर शेयर करते हुए वरुण द्वारा लिखा गया है कि, “सारा तेरा बर्थडे आया, बर्थडे के दिन मैं तेरे लिए पोस्टर लाया.” ख़ास बात यह है कि वरुण के इस कैप्शन को काफी पसंद किया जा रहा है. पोस्टर में सारा बहुत ही ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके साथ पोस्टर में दिख रहे हैं वरुण धवन जिन्होंने कुली वाला गेटअप ले रखा है. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग बैंकॉक में शुरू हुई है. वहीं इस फिल्म को अगले साल मई माह में रिलीज किया जाएगा.