एजेंसी/ हॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री व मॉडल किम कर्दाशियन जो की अभी हाल ही में अपनी फैमिली के साथ आउटिंग पर नजर आईं। देखा जाए तो रिअलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने प्रशसकों व फैन्स से यह भी वादा किया है कि वो लगातार न्यूड सेल्फी शेयर करती रहेंगी। किम ने 2016 के वेबी अवॉर्ड में शामिल होने के लिए यहां पर उपस्थित थी|
अभी उनके बारे में सुनने को मिल रहा है की उन पर ईरानी अधिकारियो ने आरोप लगाए है. खबरों के मुताबिक इन ईरानी अधिकारियों ने किम पर खुफिया एजेंट होने का संगीन आरोप लगाया है। यूएस मैग्जीन की खबर में कहा गया है कि ईरानी अधिकारियों के अनुसार ‘कीपिंग अप विद द कार्दाशियांस’ की स्टार भड़काऊ सेल्फी और तस्वीर पोस्ट कर उद्देश्यपूर्ण ढंग से ईरानी महिलाओं को भ्रष्ट बनाने की कोशिश कर रही हैं।
ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्डस कोर के संगठित साइबर अपराध प्रकोष्ठ (ओसीसीयू) का मानना है कि कार्दाशियां इंस्टाग्राम के सीईओ केविन सिस्ट्रोम के दल का हिस्सा हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal