रूरा कस्बे के रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित बेकरी शॉप में शुक्रवार रात में शार्टसर्किट से आग लग गई। सूचना पर माती व डेरापुर से पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान का सामान जलकर खाक हो गया।

रामनगर रूरा निवासी सूर्यकांत सविता की क्रॉसिंग के पास बेकरी की बड़ी दुकान है। शुक्रवार रात दुकान में अचानक आग लग गई। शादी समारोह से लौट रहे कमलानगर रूरा के दीपक ने लपटें उठते देख पुलिस को सूचना दी। एसओ पहुंचे तथा दमकल को सूचना दी। इसके बाद माती व डेरापुर से दो फायर टैंकरों के साथ पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुख्य अग्नि शमन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शार्ट सर्किंट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal