रसूलाबाद में नशेबाजी के विवाद में रिश्तेदारी में मौसा लगने वाले आरोपित ने दो साथियों संग मिलकर एक युवक की डंडों से मारकर हत्या कर दी। बचाने में दिवंगत का पुत्र भी घायल हो गया। पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू की है।अकबरपुर के भुगनियापुर निवासी 38 वर्षीय ताशीम उर्फ राजू नट पत्नी रेशमा व बेटे गुलशन के साथ तिरपाल डालकर रसूलाबाद के बुझवागढेवा में गांव के बाहर रहता था। मंगलवार देररात वह सभी सो रहे थे उसी समय ताशीम के रिश्ते में मौसा लगने वाले किसारी, जय व वीरू पहुंचे और डंडों से मारना शुरू कर दिया।

पिता के ऊपर हमला होता देख गुलशन ने बचाने की सोची और भिड़ गया। उसे भी तीनों ने डंडे से मारकर लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर सभी वहां से भाग निकले। पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल भेजा। जहां बुधवार सुबह ताशीम की मौत हो गई। उनकी पत्नी रेशमा ने बताया कि घटना से पहले शराब पीने को लेकर कुछ विवाद हुआ था इसके चलते ही सुनियोजित तरीके से हमलाकर हत्या कर दी गई है। आरोपित किसारी रिश्ते में मौसा लगता है। थाना प्रभारी रसूलाबाद शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि आरोपितों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal