नई दिल्ली, मौजूदा वक्त में हम सभी ऑफिस या स्कूल/कॉलेज के काम के लिए Gmail का इस्तेमाल कर रहे हैं। संभव है कि हमने अपने सिस्टम के अलावा किसी अन्य लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपनी Gmail आईडी जरूर लॉगइन करी होगी, लेकिन किसी कारणवश लॉगआउट करना भूल गए होंगे। ऐसे में लाजमी है कि हमारा निजी डेटा और ई-मेल लीक हो सकते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक खास तरीके की जानकारी देंगे, जिसके जरिए आप हर जगह से अपना जीमेल अकाउंट लॉगआउट कर सकेंगे। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…
अपने मोबाइल का ले सहारा
- कहां-कहां आपकी जीमेल आईडी लॉगइन है। इसका पता करने के लिए सबसे पहले क्रोम ब्राउजर में जाएं
- यहां Gmail आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें
- अब जीमेल की सेटिंग में जाएं, यहां आपको चेंज अकाउंट सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा
- इसमें एक अदर गूगल अकाउंट सेटिंग होगी, उस पर क्लिक करें
- आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी, इसमें सिक्योरिटी पर टैप करके Your Device पर क्लिक करें
- आपको यहां वो डिवाइस दिखाई देंगे, जिनपर आपकी जीमेल आईडी लॉगइन होगी
- यहां से आप जीमेल आईडी को लॉगआउट कर सकते हैं
Gmail में जुड़ा नया फीचर
गूगल ने Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर जोड़ा है। Gmail यूजर एंड्राइड और iOS डिवाइस में Google चैट ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं। मतलब Gmail में यूजर्स को अब मेल के साथ वाडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए Meet और Room का सपोर्ट दिया जाएगा।
Gmail का चैट ऐप Google Workpace यूजर्स के लिए उपलब्ध था। जिसे पर्सनल एकाउंट के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे। नये चैटिंग फीचर को रोलआउट करने के बाद Google की तरफ से Hangouts ऐप को बंद किया जा सकता है। अभी तक Gmail यूजर्स hangout के जरिए चैटिंग करते थे।