ओडिशा। रियो ओलंपिक से लौटीं ओडिशा की स्टार खिलाड़ियों को ट्रेन की फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया गया।
महिला खिलाड़ियों को रांची से राउलकेला लौटने के लिए ट्रेन की फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया गया। हॉकी खिलाड़ियों दीपा ग्रेस इक्का, नमिता टोप्पो, लिलिमा मिंज और सुनीता लकरा ने शनिवार को रांची से राउरकेला आने के लिए धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया।
इस दौरान उन्हें कंफर्म बर्थ नहीं दी गई और उन्होंने ट्रेन के फर्श पर बैठकर यात्रा पूरी की। खिलाड़ियों ने जब टीटीई को अपनी पहचान भी बताई, बावजूद इसके उसने बर्थ देने से इंकार कर दिया।
मामले पर सुंदरगढ़ के उप जिलाधिकारी हिमांशु शेखर बेहरा ने कहा कि हम इस घटना के बारे में रेलवे का ध्यान आकर्षित करेंगे। उन्हें बर्थ दी जानी चाहिए थी। उनकी देखभाल करना विभाग की जिम्मेदारी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal