फरवरी को तेल कंपनियों पेट्रोल-डीजल के ताजा दाम अपडेट कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी गई हैं। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
भारत तेल कंपनियों की ओर से मंगलवार को पेट्रोल- डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है। बड़े महानगरों में दाम जस के तस बने हुए हैं। हालांकि, कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से मामूली बदलाव देखने को मिला है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
लखनऊ और पटना में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- पटना में पेट्रोल 107.47 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर है।
- जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है।
- नोएडा में पेट्रोल 96.76 रुपये और डीजल 89.93 रुपये प्रति लीटर है।
- गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.01 रुपये और डीजल 94.58 रुपये प्रति लीटर है।
कच्चे तेल 85 डॉलर के करीब
कच्चे तेल की कीमत 85 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बनी हुई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85.77 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड का दाम 79.07 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है।
ऐसे पता करें अपने शहर में पेट्रोल – डीजल का भाव
आप अपने मोबाइल से एक एसएमएस के जरिए पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इसके लिए बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 पर एसएमएस करना होगा। एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर्स HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। इंडियन ऑयल (IOC) के ग्राहकों को RSP <डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal