एनवीएस ने नॉन टीचिंग मेस हेल्पर के एडमिट कार्ड किए जारी

नवोदय विद्यालय समिति की ओर से एनवीएस नॉन टीचिंग मेस हेल्पर की स्किल टेस्ट व ट्रेड टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, नवोदय विद्यालय समिति की ओर इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से लगभग 1377 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

इस दिन होगी परीक्षा

स्किल टेस्ट व ट्रेड टेस्ट परीक्षा का आयोजन विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 20 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक किया जाएगा। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि डेढ़ से दो घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही इस परीक्षा में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतनम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com