पीएम मोदी की जीत के बाद सभी काफी खुश हैं और कई फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाईयां दी है. इसी के साथ अनुराग कश्यप और स्वरा भास्कर जैसे कई सितारे ऐसे भी थे जिन्होंने पीएम को शुभकामनाएं तो दीं, साथ ही उनसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल भी पूछे.

वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड के फिल्मी सितारों के साथ पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर उनकी कड़ी आलोचना की है.इमरान खान के साथ फिल्म डेली बेली में नज़र आईं एक्ट्रेस पूर्णा जगन्नाथन ने एक चर्चित तस्वीर शेयर की जिसमें नरेंद्र मोदी के साथ ही साथ करण जौहर, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, एकता कपूर, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव जैसे कई सितारे मौजूद थे. वहीं आप देख सकते हैं पूर्णा ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा ”क्या मैं अकेली हूं जिसे डर लग रहा है, कोई भी इस बात से परेशान नहीं लग रहा है कि एक हिंदू राष्ट्रवाद मूवमेंट दूसरे समुदाय के लोगों को देश से अलग-थलग करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई देता है और अगर आप इस बात को सेलेब्रेट कर रहे हैं और अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना करते हैं तो आपको पूरी तरह से चुप हो जाना चाहिए. पूर्ना एचबीओ के शो ‘द नाइट ऑफ’ में निभाए अपने किरदार सफर खान से काफी चर्चा बटोरने में कामयाब रहीं थीं और उन्होंने इसके अलावा आमिर खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म डेली बेली में भी काम किया था. इसी के साथ उन्होंने साल 2013 में यौन हिंसा पर आधारित एक प्ले निर्भया को भी प्रोड्यूस किया था.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
