यूपीपीसीएल कर्मियों के भविष्य निधि के 26 सौ करोड़ रुपए डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफएल में इन्वेस्ट किए जाने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। समाजवादी पार्टी (सपा), कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने की कोशिश में लगी हुईं हैं। गुरुवार को मथुरा में कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला दहन किया।

इस दौरान एक बड़ा हादसा होते होते बच गया। पुतला फूंकते वक़्त जिलाध्यक्ष के पायजामे में अचानक आग लग गई। कार्यकर्ताओं ने फ़ौरन आनन् फानन में आग बुझाई, जिसके बाद सबकी जान में जान आई। दरअसल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष दीपक चौधरी की अगुवाई में कार्यकर्ता गुरुवार को कैंट स्थित बिजली घर पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंककर विरोध जाहिर किया।
किन्तु पुतला दहन करने के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक चौधरी के पाजामे में आग लग गई। जिला अध्यक्ष के कुर्ते में आग लगने से कांग्रेस कार्यकर्ता घबरा गए। आनन-फानन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal