गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कानपुर लखनऊ हाईवे पर हाईवे पर हादसे में कानपुरके दो युवकों की मौत हो गई। दो बाइक सवार रायबरेली से कानपुर लौटते समय पुलिया से करीब तीस फीट खाईं में जा गिरे। पुलिस ने उनके पास मिले आधार कार्ड से पहचान के बाद स्वजन को सूचना भेजी तो वे पहुंच गई।
कानपुर के हरजिंदर नगर निवासी 36 वर्षीय ओंकार सिंह पुत्र जगतार सिंह अपने साथी 31 वर्षीय रमेंद्र श्रेष्ठ पुत्र योगेंद्र प्रसाद निवासी जेके कॉलोनी जाजमऊ के साथ शुक्रवार को रायबरेली जनपद के लालगंज में अपनी बहन विंटी के घर गए थे। देर रात बहन के घर से दोनों बाइक से वापस कानपुर लौट रहे थे। भोर पहर करीब तीन बजे हाईवे पर त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के पास पीछे से किसी वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।
इससे बाइक समेत दोनों युवक त्रिभुवन खेड़ा पुलिया के नीचे तीस फीट गहरी खाई में जा गिरे। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के पास मिले आधार कार्ड से पहचान के बाद स्वजन को घटना की जानकारी दी। मौके पर आए ओंकार की पत्नी शालू व उनके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रमेंद्र के स्वजन के भी आंसू थम नहीं रहे हैं। दिवंगत ओंकार के भाई शुभम सिंह ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।