उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग के एक हिस्से के ढहने की वजह से सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों को मंगलवार को छह इंच चौड़े पाइप के माध्यम से सेब, संतरे, मौसमी और केले जैसे फल व इलेक्ट्रॉल जैसी आवश्यक दवाइयां पहुंचाईं गईं।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सिलक्यारा सुरंग में सोमवार को डाले गए छह इंच के पाइप से खाद्य सामग्री सफलतापूर्वक पहुंचाई गई। बयान के मुताबिक, ”लगभग पांच से 10 किलोग्राम सेब, संतरे, मौसमी जैसे फल और पांच दर्जन केले सफलतापूर्वक अंदर पहुंचाए गए हैं।” बयान के मुताबिक, अब पका हुआ खाना जैसे खिचड़ी, रोटी-सब्जी आदि भेजने की तैयारी की जा रही है।
बयान में बताया गया कि इन सबके अलावा दवाएं, नमक और इलेक्ट्रॉल के पैकेट भी भेजे गए हैं। वहीं इससे पहले, सुरंग के जिस हिस्से में श्रमिक फंसे हुए हैं वहां ऑक्सीजन, सूखे मेवे और दवाएं जैसी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति के लिए चार इंच की मौजूदा ट्यूब का उपयोग किया जा रहा था।