उत्तराखंड : कई ज़िलों में डेंगू बना चिंता का करण

देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय बना है। कोरोना के मामले जिले में जरूर कम हुए हैं, लेकिन डेंगू लगातार डरा रहा है और विभाग के लिए चिंता का सबब बना है। दून में शुक्रवार को ही पांच नए मामले सामने आए हैं। जो सभी अस्पतालों में भर्ती है। उधर, डेंगू के मामलों में ऋषिकेश का चंद्रेश्वरनगर हॉटस्पॉट बना है।

जिले में अभी तक इस सीजन में 43 मामले डेंगू के सामने आए हैं। इनमें 40 फीसदी यानि 17 मामले ऋषिकेश क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर एवं चंद्रभागा के हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिले में अब तक 43 व्यक्तियों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

जिनमें 17 मामले ऋषिकेश से हैं। दून में निरंनपुर, चुक्खूवाला, नेशविला रोड,गढ़ी कैंट, कारगी, राजीवनगर, अजबपुर, ब्राह्मवाला खाला, गोविंदगढ़, नेहरू कालोनी, धर्मपुर, माजरा, डालनवाला, जोगीवाला, डोईवाला, इंद्रानगर आदि क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिले हैं। कहा कि जहां भी डेंगू के मरीज मिले हैं।

वहां निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही हैं। नगर निकायों के माध्यम से निरंतर फागिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। विभागीय टीम मौके पर जाकर लार्वा नष्ट कर रही है। जनता को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com