उत्तराखंड: आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम से वनडे सीरीज खेलेंगी राघवी बिष्ट

सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

साल 2022 के महिला अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर कीर्तिमान रचने वाली उत्तराखंड की बेटी राघवी बिष्ट एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खेलेंगी। उनका चयन भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है। वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। यह सीरीज 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होगी।

मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट पहले भी भारतीय टीम के लिए खेल चुकी हैं। उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने कहा, भारतीय टीम को राघवी बिष्ट के रूप में एक उभरता स्टार खिलाड़ी मिल गया है। सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी 10 जनवरी से राजकोट में शुरू होने वाली सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। धुरंधर बल्लेबाज स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी। इससे पहले राघवी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था और पिछले साल ही उन्होंने इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार पारी खेली थी।

यह है भारतीय टीम के खिलाड़ी
टीम में स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), राघवी बिष्ट, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, टिटास साधु, साइमा ठाकोर और सयाली सतघरे शामिल हैं। पहला वनडे 10, दूसरा 12 और तीसरा 15 जनवरी को खेला जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com