चीन में एक रेस्टोरेंट काफी फेमस है। यह पॉपुलैरिटी वहां के स्वादिष्ट खाने के लिए नहीं बल्कि अपने अजीबो-गरीब ऑफर के लिए है। जिनान प्रांत में यान जिया हॉट पॉट नाम का रेस्टोरेंट है। यहां लड़कियों की स्कर्ट नापकर बिल लिया जाता है। यानि लड़कियों की जितनी ऊंची स्कर्ट होती है उतना ही कम बिल उन्हें देना होता है।
रेस्टोरेंट में कई लड़कियों को मिल चुका है लंबा डिस्काउंट
यहां पर आने वाली लड़कियों की पहले स्कर्ट को नापा जाता है। खाने के बाद उसी हिसाब से बिल बनाया जाता है। पहले भी कई लड़कियों को उनकी मिनी स्कर्ट की वजह से बिल में लंबा डिस्काउंट मिला है। महिला की स्कर्ट घुटनों से 13 इंच तक ऊंची है, तो उन्हें बिल में 90 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है। रेस्टोरेंट में बाकायदा इंचीटेप के जरिए स्कर्ट की नाप ली जाती है और फिर डिस्काउंट तय होता है।
अलग तरह से होता है प्रचार
रेस्टोरेंट के फाउंडर इसॉन्ग यान का कहना है कि ये उनके प्रमोशन का एक तरीका है। ऐसे एक्सपेरिमेंट्स वह हर पांच महीनों में करते रहते है ताकि लोगों में रेस्टोरेंट का इंटेरेस्ट बना रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal

