झारखंड कर्मचारी चयन आयोग, JSSC ने नोटिफिकेशन जारी कर जूनियर इंजीनियर पदों पर वेकेंसी के लिए कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए हैं. कुल 285 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स जेएसएससी के ऑफिशियल पोर्टल jssc.nic.in पर जाकर 23 जनवरी 2022 से ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकेंगे.

पदों का विवरण:-
भर्ती प्रक्रिया के जरिए 285 से खाली पद भरे जाएंगे. जिनमें जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के 46, जूनियर इंजीनियर सिविल के 188 एवं जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के 51 पद सम्मिलित हैं.
आवेदन शुल्क:-
पदों पर अप्लाई करने के लिए ₹100 शुल्क जमा करना होगा. हालांकि झारखंड प्रदेश के एससी एसटी कैंडिडेट्स को ₹50 शुल्क देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता:-
उपरोक्त जूनियर इंजीनियर पदों के लिए संबंधित स्ट्रीम से डिप्लोमा एवं उच्च तकनीकी योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स आवेदन जमा कर सकते हैं.
वेतनमान:-
पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को पे मैट्रिक्स लेवल 6 के तहत ₹35400 से लेकर ₹112400 प्रति माह का वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा:-
पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तय की गई है. वही अधिकतम आयु सीमा की बात करें तो, अनारक्षित श्रेणी के लिए यह 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा श्रेणी एवं पिछड़ा श्रेणी के लिए 37, महिलाओं के लिए 38 एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पुरुषों तथा महिलाओं के लिए 40 वर्ष है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal