जिले में बेखौफ बदमाशों ने शनिवार सुबह सर्राफ विनोद कुमार उर्फ बबलू (40) की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद लाखों रुपये के जेवरात लूटकर तीनों बदमाश बाइक से भाग निकले। फूलपुर थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव के निकट दिनदहाड़े हत्या व लूट से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू की। देर शाम घटना से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शव रख जाम लगा दिया और हंगामा किया। तीन साल पहले भी उसी गांव के सामने विनोद की हत्या का प्रयास हुआ था।
फूलपुर नगर पंचायत के अंजही मुहल्ला निवासी विनोद केशरी पुत्र स्व. राधेश्याम की बहरिया के मुबारकपुर में आभूषण की दुकान है। सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह बाइक से अकेले दुकान जा रहे थे। कुतुबपुर गांव के तिराहा पर पहुंचे तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया। जब तक विनोद कुछ समझ पाते एक बदमाश ने डिग्गी की चाभी मांगी और नहीं देने पर गिराकर चाभी छीन ली। जेवरात लूटने का विरोध करने पर बदमाश ने तमंचे से गोली मारी दी। पेट में गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े तो बदमाश डिग्गी में रखा 10 हजार नकद व करीब चार लाख के जेवरात लूट लिया और लाल रंग की बाइक से जलालपुर-बलकरनपुर मार्ग होते हुए भाग निकले। लबे सड़क लूट व गोली मारने की खबर पाते ही इंस्पेक्टर फूलपुर अवधेश प्रताप मौके पर पहुंचे। आनन-फानन जख्मी विनोद को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भिजवाया गया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई तो परिवार में गम व गुस्सा छा गया। कुछ ही देर में एसएसपी, एसपी गंगापार समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव ले जाया गया तो नाराज परिजन व ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें किसी तरह शांत कराया।
लूट की खातिर सर्राफ की गोली मारकर हत्या की गई है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश में टीम लगाई गई है। कुछ संदिग्ध बदमाशों को उठाकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal