पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों कुछ दूसरी ही वजह से चर्चा में है और टीम के खिलाड़ियों की मुसीबतें बढ़ती ही जा रही है। टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक के बाद अब युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पर भी गंभीर आरोप लगे हैं। शाहीन अफरीदी पर भी अब लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने का आरोप लगा है। ये आरोप शुक्रवार की रात को एक ट्विटर यूजर ने लगाया। इस यूजर ने शाहीन की प्राइवेट चैट का एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया। गौरतलब है कि पिछले दिनों टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक पर भी इसी तरह के आरोप लगे थे। उन पर एक साथ 7-8 लड़कियों के साथ फ्लर्ट करने का आरोप लगा था।

शाहिन पर ये आरोप लगने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम पर भी लड़कियों के साथ अफेयर रखने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगा था। उनके भी कुछ इसी तरह से चैटिंग के स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। ये सभी घटनाएं छह महीने पुरानी बताई जा रही है वहीं इनमें से कुछ बातचीत विश्व कप के दौरान होने का दावा भी किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal