बेहतर सेक्स लाइफ के लिए सबसे महत्वपूर्ण है स्टैमिना. पुरुषो में स्टैमिना को यौन शक्ति से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में बेहतर सेक्स लाइफ के लिए पुरुषो में स्टैमिना होना आवश्यक है. इसी सिलसिले में आज हम कुछ ऐसे Foods के बारे में बताने जा रहे है. जिनके सेवन से पुरुष अपने सेक्स स्टैमिना को बढ़ा सकते है.
ऐवकाडो: इसमे प्रोटीन, फाइबर, नियासिन, थाइमिन, राइबोफ्लेविन, फोलिक ऐसिड और जिंक जैसे तत्व पाए जाते है. जो आपको ताकतवर बनाने के साथ ही आपकी सेक्सुअल पावर बढ़ाने के भी काम आता है.
जैतून का तेल: पुरुषो में टेस्टॉस्टेरोन के कारण कामोत्तेजना का संचार होता है. वही इस हार्मोन की कमी के चलते पुरुषो में लिबीडो जैसी समस्याए होती है. इस समस्या को जैतून के तेल से दूर किया जा सकता है. इसके अलावा इससे सेक्स पावर भी बढाई जा सकती है.
चकुंदर: चकुंदर के सेवन से पुरुषो में गुप्तांगों की ब्लड कोशिकाएं खुल जाती है. जिससे बेहतर इरेक्शन का अनुभव होता है. साथ है ये सेक्सुअल पावर बढ़ाने में भी काफी कारगर है.
लहसुन: लहसुन पुराने समय से ही सेक्स पावर बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है. इसमे कई सारे ओषधि गुण है. जो पुरुषो के सेक्स सहमत बढ़ाने में कारगर है.